Nilgiri sunset

My walks always shows me natural glimpses, sometimes i capture them to cherish.

सूरज आया,
सुनहरी प्रभात लाया

आसमान में बिखेर कर अपनी किरणे,
एक नए दिन का परचम लहरा रहा है

फूल खिल रहे हैं बागों में,
हो रहा है नए जीवन का आगाज

पंछी उड़ रहे हैं गगन में,
भिन्न-भिन्न आवाजों से नया गीत सुना रहे है

मीठी मीठी ठंडी ठंडी हवा चल रही है,
मंद मंद मुस्का के फसलें लहरा रही है

IMG-20180501-WA0003

3 responses to “Nilgiri sunset”

  1. Family on the wheels (@TalesofFOTW) avatar
    1. Pr@Gun avatar
  2. Lancelot (@Lanzomaniac) avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *